Tuesday, February 26, 2008

पटवारी पर धोखाधड़ी करने एवं राशि हड़पने का आरोप लगाया कृषक ने

जावर 25 फरवरी (फुरसत)। कृषक द्वारा पटवारी पर धोखा धड़ी करने एवं राशि हड़पने का आरोप लगाया है कृषक द्वारा उक्त पटवारी की लिखित शिकायत जिलाधीश सीहोर को एवं अनुविभागीय अधिकारी आष्टा को की गई है। कु ण्डिया नाथू के कृषक भीम सिंह ने बताया कि हमारे परिवार के चंदर सिंह, बहादुर सिंह, गजराज सिंह एवं रूपसिंह के नाम कृषि भूमि सामूहिक रूप से है । हम सब ने सहमति से सामलात कृषि भूमि का बटवारा करवाने के लिये हमारे हल्के के पटवारी राजकिशोर जाट से बात की तो पटवारी ने कहा की बटवारा तो करवा दूंगा लेकिन इसके लिये आपको मुझे पच्चीस हजार रुपये देना होगा, इस पर हमने आपस में मिलकर उक्त राशि पटवारी को नगदी दे दी लेकिन पटवारी द्वारा हमारा काम बंटवारा नही किया गया मैने पटवारी से बात की तो उन्होंने हमारे नाम की अलग-अलग बही तो बना दी जब उक्त बही को लेकर में वर्तमान पटवारी सोदान सिंह से मिला तो उन्होनें बही देखकर कहा कि तुम्हारी जमीन का अभी तक कोई बंटवारा नही हुआ है । यह बही तो नकली है इस तरह उक्त पटवारी ने हमारे साथ धोखाधडी की, साथ ही हमारे द्वारा दी गई राशि भी हड़प कर गया, कृषक द्वारा उक्त भ्रष्ट पटवारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिये लिखित शिकायत जिलाधीश एवं अनुविभागीय अधिकारी आष्टा को की गई है । sehore fursat