सीहोर 23 फरवरी (फुरसत)। शहर की अग्रणी साहित्यिक प्रकाशन संस्था शिवना प्रकाशन सुकवि मोहन राय की प्रथम पुण्य तिथि पर गीतांजली समारोह का आयोजन करने जा रहा है । आयोजन में स्थानीय माहविद्यालय में प्राचार्य तथा शिक्षाविद् प्रो. डॉ. भागचंद जैन का वर्ष 2008 का सुकवि मोहन राय स्मृति शिवना सारस्वत सम्मान प्रदान किया जाएगा ।
शिवना प्रकाशन के प्रकाशक पंकज सुबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर के सुप्रसिध्द कवि स्व. श्री मोहन राय की प्रथम पुण्य तिथि 26 फरवरी को होने वाले आयोजन में ये सम्मान प्रदान किया जाएगा । शिवना प्रकाशन ने वर्ष 2006 में शिवना सारस्वत सम्मान की स्थापना की थी जिसे वर्ष 2006 में वरिष्ठ गीतकार श्री रमेश हठीला को तथा 2007 में वरिष्ठ पत्रकार श्री अम्बादत्त भारतीय को दिया गया था । पूर्व के वर्षों में वसंत पंचमी को दिया जाने वाला ये सम्मान इस वर्ष से स्व. श्री राय की पुण्य तिथि पर सुकवि मोहन राय स्मृति शिवना सारस्वत सम्मान के नाम से दिया जाएगा । हर वर्ष किसी भी विधा में लेखनी और ज्ञान ने अपनी पहचान स्थापित करने वाले एक वरिष्ठ व्यक्तिव का सम्मान सारस्वत सम्मान के तहत किया जाता है । इस वर्ष भी सम्मान के लिये नाम का चयन करने के लिये एक समिति का गठन वरिष्ठ साहित्यकार श्री नारायण कासट की अध्यक्षता में किया गया था समिति में वरिष्ठ गीतकार श्री रमेश हठीला, वरिष्ठ शायर श्री डॉ. कैलाश गुरू स्वामी, शास. महाविद्यालय में हिन्दी की प्राध्यापक डॉ. श्रीमती पुष्पा दुबे और पंकज सुबीर शामिल थे । पूर्व के वर्षों में पत्रकारिता एवं साहित्य में सम्मान देने के बाद इस वर्ष समिति ने शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान देने का निर्णय लिया था तथा समिति ने सर्व सम्मति से प्रो. डॉ. भागचंद जैन का नाम सम्मान के लिये तय किया है । जिले के वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. जैन ने स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में लम्बे समय प्राध्यापक के रूप में कार्य करते हुए विषय विशेषज्ञ के रूप में अपनी एक अलग पहचान स्थापति की है । तत्पश्चात वे आष्टा के महाविद्यालय में प्राचार्य रहे और उसके बाद वर्तमान में सीहोर के कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में कार्यरत हैं । इस सम्मान के तहत शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह तथा सम्मान पत्र भेंट किया जाता है। सुकवि मोहन राय स्मृति गीतांजली समारोह स्थानीय नगर पालिका भवन के सभागार में किया जा रहा है ।