Tuesday, January 29, 2008
गैस-केरोसिन से चल रहे वाहन पकड़ाये, डेढ़ लाख का अर्थदण्ड भी
सीहोर 28 जनवरी (फुरसत)। केरोसिन से चने वाले वाहनों और ईधन गैस का गलत उपयोग करने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर ने निर्देश पर जिला खाद्य विभाग द्वारा केरोसीन और गैस के दुरूपयोग को सख्ती से रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत गत दिवस दो ट्रक और एक ट्रेक्टर के खिलाफ कार्यवाही कर डेढ़ लाख का जुर्माना किया गया । जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमति सुनीता शिरपुरकर ने बताया कि 9 जनवरी,08 को चांदबड़-श्यामपुर मार्ग पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के दल ने केरोसीन से चलते हुए तीन वाहनों को जब्त किया और पुलिस अभिरक्षा में थाना मण्डी सीहोर को सौंपा गया । दल द्वारा तीनो वाहन मालिकों के खिलाफ आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जिलाधीश एवं जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया। प्रकरण में पारित निर्णय में जप्त ट्रक क्रं. एमकेओ-9059 के मालिक राकेश राठौर के विरूद्व 50 हजार, ट्रक क्रं. एमपी-09-केबी-1866 के मालिक गोवाल मेवाड़ा के विरूद्व 40 हजार तथा ट्रेक्टर क्रं. एमपी-ए-0229 के मालिक अखिलेश बिजोलिया के विरूद्व 60 हजार रूपये का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । केरोसीन एवं ईधन गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए खाद्य विभाग का यह अभियान सतत जारी रहेगा ।