Wednesday, January 23, 2008

फसलो को पाले से बचाने के लिए खेतो पर अलाव जलाएं

इछावर 22 जनवरी (फुरसत)। लगातार तीन दिनों से इछावर में कड़ाके की ठंड से लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए है । ठंड से सर्वाधिक पीड़ित प्रात: छात्राएं है जिनका स्कूृल प्रात: की शिफ्ट में है और उन्हें ठिठूरते हुए ही स्कूल पहुंचना अनिवार्य है । ठंड की भीषणताओं को देखकर बाजार भी आधे अंधूरे खुले रहे है। नगरवासी ठंड से बचने के अनेक उपाय अपनाएं हुएं है गांववासी जगह-जगह अपने स्तर पर ही अलाव जला-जला कर ठंड से मुक्ति पाने का प्रयास करने में लगे हुए है । लगातार बढ़ रही ठंड से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरे भी दिखाई देने लगी है । ठंड लगातार इसी तरह पड़ती रही और तीव्र हुई तो फसलों पर पाला भी हो सकता है । मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि पाले से फसलों को बचाने के लिए आग जलाकर रखे ताकि फसलों के पास गर्मी बनी रहे।