Friday, January 23, 2009

टेलरिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण

सीहोर : 22 जनवरी (नि.सं.)। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित स्टॉर स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने भोपाल, सीहोर और राजगढ़ जिले की बेरोजगार महिलाओं को टेलरिंग तथा ड्रेस डिजाइनिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण देना सुनिश्चित किया है।

संस्थान के निदेशक राकेश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए कुछ जरूरी अर्हताए निर्धारित की गई हैं जिसके मुताबिक आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता 8वीं परीक्षा पास होना चाहिए। आवेदक का सीहोर, भोपाल या राजगढ़ जिले का स्थाई निवासी होना जरूरी है। राजगढ़ और सीहोर जिलो की पात्र आवेदक अपने जिलों के अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय में नामांकन करा सकती हैं। प्रशिक्षण 23 फरवरी,09 से बैंक ऑफ इंडिया भवन चतुर्थ तल अरेरा हिल्स भोपाल में होगा।
.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।