Wednesday, December 2, 2009

खाद नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने की नारेबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सीहोर 2 दिसम्बर (नि.सं.)। यहां आज मार्केटिंग सोसायटी में उस समय विषम स्थिति बन गई जब ग्रामीणों ने खाद नहीं मिलने पर मार्केटिंग सोसायटी के सामने नारेबाजी शुरु कर दी। स्थिति संभालने आई पुलिस ने यहाँ लाठी चार्ज किया तो यहाँ ग्रामीणों ने पत्थर बाजी भी की।

इस बार इन्द्र देवता काफी मेहरबान है, लेकिन मार्केटिंग सोसायटी द्वारा खाद उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण ग्रामीण किसान परेशान हैं। आज सुबह से मार्केटिंग सोसायटी के कार्यालय पर लाईन लगाकर खड़े ग्रामीणों को जब यहां से खाद नहीं दी गई जब किसान नाराज हो गये। उन्होने नाराजगी जताते हुए यहां नारेबाजी करना शुरु कर दी। किसानों के लंबे आंदोलन-नारेबाजी से घबराये अधिकारियों ने पुलिस की मदद ली तब पुलिस ने आकर यहाँ किसानों को समझाने का प्रयास किया। जब किसान नहीं माने तो लाठीचार्ज की स्थिति भी बन गई। पुलिस ने एक सरपंच को भी अपने वाहन में बैठा लिया था। जिस पर नाराज किसानों ने पुलिस के वाहन का ही घेराव कर लिया। काफी देर बाद मामला शांत हो सका।

.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।