आष्टा 7 जनवरी (नि.सं.)। आज आष्टा तहसील के ग्राम पटाड़ा चौहान के कई लोग आष्टा में चल रही भागवत कथा का श्रवण करने आष्टा आये थे। शाम को यह सभी एक ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर अपने ग्राम पटाड़ा चौहान जा रहे थे कि रास्ते में ट्रेक्टर की ट्राली पलट गई जिसमें एक 9 वर्ष का बालक जिसका नाम गफूर खां पुत्र रफीक खां पटाड़ा चौहान है, क ा दुखद निधन हो गया।
वहीं ट्राली पलटने में गांव के लगभग 10 लोग घायल हो गये जिसमें से 4 लोगों को उच्च इलाज के लिये सीहोर भेजा गया। आज शाम को 7 बजे के करीब जैसे ही यह खबर आई आष्टा से जा रही ट्रेक्टर ट्राली पलट गई है व लोग उसमें दब गये हैं, सूचना आते ही आष्टा से कृपाल सिंह ठाकुर, कालू भट्ट, हरेन्द्र ठाकुर, आष्टा सिविल अस्पताल से एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पहुँचे जहाँ पर घायलों को एम्बुलेंस में बैठाकर इलाज हेतु सिविल अस्पताल लेकर आये।
गफूर खां को भी सिविल अस्पताल लाये थे लेकिन अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस यहाँ आई उसके पहले ही परिजन मृतक गफू र को घर ले गये थे। वहीं घायल संजू, फारुख, कस्तूरी बाई, गणेश, रामकिशन, रविन्द्र, संतोष, प्रहलाद, कैलाश, बबीता को चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई।
इनमें चार को गंभीर होने के कारण सीहोर भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही विधायक रणजीत सिंह गुणवान, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी अस्पताल पहुँचे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। उक्त जानकारी आष्टा पुलिस ने फुरसत को दी