Wednesday, May 21, 2008

चरित्र को लेकर शक, देवर ससुर ने हत्या करने के उद्देश्य से विवाहिता का गला दबाकर जंगल में फेंका

सीहोर 20 मई (नि.सं.)। अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हिनौती में चरित्र संदेह को लेकर एक विवाहिता की हत्या के उद्देश्य से देवर-ससुर द्वारा गला दबाकर जंगल में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने देवर-ससुर के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर लापता विवाहिता की खोजबीन शुरु कर दी है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम हिनौती ग्राम निवासी स्व. देवी सिंह का 14 वर्षीय पुत्र बहादुर ने 17 जून 07 से अपनी माँ रजनी बाई के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसकी जांच करने पर थाना प्रभारी अहमदपुर द्वारा पाया गया कि रजनी बाई के चरित्र पर उसके देवर गोवर्धन एवं ससुर मोर सिंह को संदेह था, तथा इसी बात को लेकर इनकी बदनामी हो रही थी। सामाजिक बदनामी से बचने के लिये देवर गोवर्धन और ससुर मोर सिंह ने 17 जून 07 को हत्या करने के उद्देश्य से सड़क पर ले गये जहाँ दोनो ने मिलकर रजनी बाई को जान से मारने के लिये गला दबाया और ले जाकर जंगल में फें क आये। लापता रजनीबाई अभी दस्तायाब नहीं हो सकी हैं जिसकी तलाश की जा रही है।