Thursday, May 15, 2008

लालबत्ती का शोक महंगा पड़ा

आष्टा 14 मई (नि.प्र.)। एक कार इंडिका के मालिक को नियम विरुध्द अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर अपने परिवार वालों को बैठाकर ले जाना महंगा पड़ गया क्योंकि आष्टा थाने में पदस्थ चौकन्ने एस आई श्री चौधरी को लाल बत्ती लगी उक्त गाड़ी नजर आते ही वे भांप गये कि यह अपात्र लोग हैं जो लाल बत्ती लगाये घूम रहे हैं। बाद में इस पर 100 रुपये का जुर्माना कर लाल बत्ती हटवाई। इंडिका एमपी 43 एल 0597 गेहूँ में एक आर्मी के अधिकारी के पास अटैच हैं। लेकिन वाहन मालिक उक्त वाहन पर लाल बत्ती लगाकर अपने परिवार को भोपाल ले जा रहा था तभी श्री चौधरी की निगाह उक्त वाहन पर पड़ गई और रुकवाकर जब चैक किया तो पोल खुल गई कि वो लाल बत्ती लगाकर घूमने का पात्र नहीं है। तब इन लोगों ने माफी मांगी और वाहन से लाल बत्ती उतार ली।