Thursday, February 7, 2008

पाला पड़ने से फसले बर्बाद हुई

मैना 5 फरवरी (फुरसत)। पाले से आष्टा तहसील के सैकड़ो ग्रामों में खड़ी चना, बटला, आलू, सब्जी आदि की फसलों को भारी नुकसान हुआ है । किसान परेशान है और सर्वे कर मुआवजे की मांग की जा रही है ।
आज एस.डी.एम. श्रीमति जी. व्ही. रश्मि कृषि विभाग के अधिकारी श्री वर्मा पटवाटी आदि को साथ लेकर मैना पहुंची श्रीमति रश्मि एवं अन्य दल के सदस्यों ने मैना के कृषक मोहनलाल, प्रेमसिंह, मिस्त्री लाल, धरमसिंह, घासी राम, नन्नू लाल, जगन्नाथसिंह, रमेश चंद्र आदि के खेतो पर पहुंचकर चने की नष्ट हुई फसलों को देखा किसानों ने बताया कि उनकी 70 से 80 प्रतिशत फसले पाले की भेंट चढ़ गई है । पहले सोयाबीन पर इल्ली की मार से हम चौपट हुए अब ठंड ने हमे चौपट कर दिया । सभी किसानों ने प्रर्याप्त मुआवजे की मांग की है । यही हाल अन्य क्षैत्रों का भी है यहा भी काफी फसले पाले के कारण प्रभावित हुई है।