Thursday, February 7, 2008

वाहन चालकों की हड़ताल रही, विद्यालयीन बच्चे हुए परेशान

सीहोर 5 फरवरी (फुरसत)। वाहन चालकों की प्रदेश स्तरीय हड़ताल ने आज सीहोर में भी खासा असर दिखाया। आटो चालक से लेकर सीहोर-भोपाल चलने वाले वाहनों, टेक्सी से लेकर आष्टा-सीहोर चलने वाली मेटाडोर सब कुछ बंद थी। हड़ताल का व्यापक असर था। हालांकि आज मंगल का बाजार 12 बजे तक बहुत अच्छा भरा जाने से ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वाहन नहीं चल रहे हैं।
दुर्घटना के बाद वाहन चालक पर भी अब धारा 304 के तहत प्रकरण पंजीबध्द होगा। इस धारा के लगाये जाने की बात को लेकर प्रदेश भर में आज वाहन चालकों में रोष व्याप्त था। पूर्व यह धारा 304ए लगाई जाती थी लेकिन 304 के तहत 10 वर्ष की सजा का प्रावधान है। इसी के विरोध में नगर में वाहन चालकों के संगठनों ने व्यापक स्तर पर हड़ताल की जो सफल भी रही। विभिन्न विद्यालयीन बच्चों को आज आटो वाले लेने नहीं आये। उन्हे अपने-अपने परिजनों के साथ स्कूल जाना पड़ा। वहीं लोगों नगर में आने-जाने के लिये भी आटो नहीं मिले। इसी प्रकार नगर से बाहर जाने के लिये भी वाहन नहीं मिल सके। हालांकि आज मंगल का हाट बाजार था ऐसा लग रहा था कि वाहन चालकों की हड़ताल के कारण बाजार नहीं भरा सकेगा। लेकिन आश्चर्य की बात रही कि आज अपेक्षा से बहुत अधिक भीड़ बाजार में थी और मंगल का बाजार सामान्य से यादा अच्छा भराया था। सब्जी मण्डी में भी भरपूर आवक तो रही ही बल्कि ग्राहकी भी जमकर चली।