Monday, December 29, 2008

समन्वित प्रयासों से टीकाकरण की लक्ष्यपूर्ति करें - कलेक्टर

सीहोर 28 दिसंबर (नि.सं.)। शासन की मंशा के अनुरूप जिले में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के नियमित और गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा ठोस पहल की जा रही है। जिले में विभिन्न विभागों के सहयोग से शत प्रतिशत टीकाकरण की लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित की गई है। इस सिलसिले में बाल्य स्वास्थ्य पर जिला स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई। जिसमें कलेक्टर डी.पी.आहूजा की मौजूदगी में प्रतिभागियों को टीकाकरण, पोषण तथा सुपर विजन की ट्रेनिंग दी गई। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार तोमर, डी.एफ. ओ. के.पी.बांगर, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल संभाग डॉ बी.एस.ओहरी, इम्यूनाइजेशन बेसिक्स लखनऊ डॉ.मनीष जैन, संभागीय टीकाकरण समन्वयक भोपाल संभाग डॉ. रत्ना मूले, स्टेट प्रोग्राम अधिकारी डॉ. राजन दुबे एवं जिले के सभी एस.डी.एम.,जनपद पंचायतों के सीईओ एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
द क्रिसेन्ट रिसोर्ट क्लब सीहोर में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर डी.पी.आहूजा ने कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण के लिए वर्तमान व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय मानकों का पालन बहुत जरूरी है। नियमित टीकाकरण कार्यम का संचालन बेहतर तरीके से हो इसके लिए यह जरूरी है कि विभिन्न विभागों खासकर स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जिला पंचायत, वन, शिक्षा और राजस्व, आदिम जाति कल्याण का समन्वय होना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यशाला आयोजित की गई है।
कलेक्टर श्री आहूजा ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने भ्रमण के दौरान नियमित टीकाकरण कार्यम की समीक्षा करें ताकि इसकी शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति हासिल की जा सके। उन्हाेंने कहा कि विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों से टीकाकरण के लिए जाने वाली कार्यवाही के संबंध में कार्यशाला में विस्तृत जानकारी दी जायगी ताकि जिला, खण्ड एवं सेक्टर स्तर पर अनुश्रवण की स्थिति को कारगर बनाया जा सके। उन्होने नियमित रूप से कोल्डचेन मेन्टेन करने, समय समय पर व्हेक्सीन और कोल्ड चेन उपकरणों का सुपरवीजन करने, लक्षित बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने, आंगनबाड़ी के जरिए बच्चों को पौष्टिक आहार देने तथा जन जागरूकता लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कार्यशाला में डॉ.बी.एस.ओहरी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यशाला में मौजूद प्रतिभागियों को विभिन्न स्तर पर सपोर्टिव सुपरवीजन के लिए चैक लिस्ट और सार्वभौमिक टीकाकरण के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया तथा आवश्यक प्रपत्र एवं जानकारी उपलब्ध कराई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.मरावी ने बताया कि टीकाकरण एवं बाल्य स्वास्थ्य के संबंध में आयोजित तीन दिवसीय इस कार्यशाला के दूसरे और तीसरे दिन एक-एक टीम जिले के प्रत्येक ब्लाक में अनुश्रवण के लिए भेजी जायगी और टीमों द्वारा एकत्र ब्यौरे की समीक्षा की जायगी।
कार्यशाला में एस.डी.एम. सीहोर चन्द्र शेखर वालिम्बे, एसडीएम आष्टा श्रीमती जी.व्ही.रश्मि, एसडीएम बुधनी चन्द्रमोहन मिश्रा, एसडीएम इछावर रवि शंकर पटले, एसडीएम नसरूल्लागंज एस.के.उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ.टी. एन. चतुर्वेदी सहित सभी ब्लाक मेडिकल ऑफीसर्स, महिला बाल विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजनाओं के समस्त सी.डी.पी.ओ.,जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, आयुष चिकित्सक, वन एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।