Sunday, July 13, 2008

अघोषित विद्युत कटौती के कारण विद्यार्थी, पालक व किसान लुट रहे

सीहोर 12 जुलाई (नि.सं.)। विगत दिनों से सम्पूर्ण नगर में दिन के समय अघोषित विद्युत कटौती के कारण वर्तमान में स्कूल के छात्र-छात्राएं पालक व किसान अकारण लूट का शिकार हो रहे हैं। क्योंकि सुबह 10 बजे से 12 बजे व इधर 4 बजे तक हर कभी अघोषित विद्युत कटौती हो जाती है। जिसके कारण कलेक्ट्रेट व तहसील कार्यालय में आने वाले किसान व छात्र-छात्राएं व पालक जिन्हे मूल निवासी सहित स्कूल कालेजों में लगने वाले अलग-अलग प्रमाण-पत्रों तहसील कलेक्ट्रेट में जरुरी कार्यों के लिये अनेक कागजातों की दर्जनों फोटो काफी बनवाना आवश्यक रहता है।

उन्हे प्रति फोटो कापी 60 पैसे के स्थान पर अघोषित विद्युत कटौती के कारण 2 प्रति प्रति कापी देने को मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि फोटो कापी वाले जनरेटर से फोटो कापी करने के नाम पर तीन गुना वसूली करने पर उतारु हैं। मजबूर पालक छात्र-छात्राएं किसान कार्यालय में समय पर अपना कार्य कराने के लिये लुटने को मजबूर हो रहे हैं। सभी ने नवनियुक्त जिलाधीश से मांग की है कि अकारण लुटने से बचाने के लिये अघोषित विद्युत कटौती बंद कराने की पहल करें।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।