Thursday, June 12, 2008

12 मरीजों के होंठ अब ठीक होंगे

सीहोर 11 जून (नि.सं.)। ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन गल्ला मंडी सीहोर के तत्वाधान में पाढर हास्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 165 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। करीब 12 मरीज जिनके होंठ कटे-फटे हैं एवं 15 मरीज जिन्हे कैंसर की शिकायत पाई गई। ऐसे मरीजों को पाढर अस्पताल के लिये स्थानान्तरित किया गया कैंसर पीड़ित मरीजों को पाढर अस्पताल बैतूल पहुँचाने के लिये रेल्वे कनेक्शन पास भी दिये गये।
पाढर अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि कुमार, डॉ. राहुल एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रीना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अजय चरन का पुष्पहारों से स्वागत एसोसियेशन के अध्यक्ष अजय खण्डेलवाल शिविर प्रभारी रमेश चन्द्र साहू, उपाध्यक्ष अनिल पालीवाल, प्रदीप साबू, पकंज जैन, आनंद राठौर, महेश साहू, दिलीप शाह, तुलसीराम सेन द्वारा किया गया। शिविर आयोजन के उद्देश्य पर जनसम्पर्क अधिकारी अजय चरन ने प्रकाश डाला। संचालन जयंत शाह ने किया।