Saturday, February 2, 2008

ध्वज अपमान मामला:प्रकरण दर्ज

जावर 31 जनवरी (फुरसत)। यहाँ जिस अमर मोती मेमोरियल स्कूल में ध्वज वंदन के बाद उसे उतारा नहीं गया था आज उस संबंध में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए यहाँ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबध्द कर लिया है।
यहाँ अमरमोती मेमोरियल स्कूल में ध्वज वंदन हुआ था लेकिन सायं सूर्यास्त के पूर्व ध्वज को उतारा नहीं गया था। दूसरे दिन सुबह 27 जनवरी को करीब 10 बजे तक यह ध्वज लगा रहा और करीब इसी समय ये हवा में उड़कर नीचे भी गिर गया था। एक व्यक्ति ने उसे तत्काल उठाकर अपने पास सुरक्षित रख लिया था।
इसका पंचनामा भी पटवारी द्वारा बनवाया गया था। कल इस संबंध में कुछ लोगों मो. अतहर खां, भूपेन्द्र सिंह आदि के बयान भी हुए थे। आज पुलिस ने इस मामले में राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 (2) के तहत स्कूल संचालक गोपाल सिंह सिसोदिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।