Friday, January 25, 2008

ठंड ने दिखाया रंग

आष्टा 24 जनवरी (फुरसत)। किसी को इतनी उम्मीद नही थी कि मकर संक्रांति के बाद इतनी ठंड पडेग़ी ठंड ने ऐसा रंग दिखाया की अच्छो-अच्छो को एहसास करा दिया कि इसे कहते हे ठंड 4-5 दिनो से ठंड ने ऐसा रंग दिखाया की लोगो ने दिन-दिन भर टोपे, मफलर, श्वेटर को नही उतारे ठंड की चमक पड़ने से गर्म कपडे बेचने वालो के यहा अचानक ग्राहकी चल पड़ी है ।
पारा काफी नीचे आ गया पड़ रही ठंड फसलों के लिए अच्छी मानी जा रही है। वही आम जन ठंड से कंपकंपा उठा है। रात्रि में नगर में जिधर निगाह घुमाओ आलाव जलता नजर आता है ।ठंड में सुबह-सुबह लगने वाले स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों की उपस्थित कर हो गई है । वही इस ठंड से मौसमी बिमारी ने भी नागरिकों को घेरा है ।
कड़ाके की पड़ रही ठंड के कारण नगर के बाजार रात्रि में जल्दी बंद हो जाते है। और सुबह देर से खुल रहे है। कड़ाके की ठंड के कारण मवेशीयों की काफी परेशानी हो रही है । ठंड के कारण चाय की दुकानो पर बिक्री बढ़ गई है ।