आष्टा 2 जनवरी (फुरसत)। जिला कलेक्टर द्वारा राजनैतिक पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर तथा सत्ताधारी दल के दवाब में आकर लोकतंत्र की हत्या करने का जो दुष्साहस किया जा रहा है उसकी कांग्रेसजन कड़े शब्दों में निंदा करते है। एक विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के ब्लाक अध्यक्ष पुनीत तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के गृहजिले में भाजपा के कुछ स्थानीय प्रमुख कलेक्टर पर दवाब बनाकर प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव हरपाल ठाकूर को जिला बदर कराना चाहते है।
जिलाधीश भाजपा सरकार की कठपुतली की तरह कार्य कर रहे है। पूर्व में भी वे कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को जनहित की बातों पर सार्वजनिक रूप से अभद्रता कर चुके है। विपक्षी दल कांग्रेस के नेता हरपाल ठाकूर को झूठे प्रकरणों में फंसाकर प्रशासन हीन हथकंडे अपनाकर जिलाबदर करना चाहता है। इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। जिला कलेक्टर अपनी हठधर्मिता से बाज आये तथा वे चेहरे भी समझ ले जो सत्ता के दम पर ऐसा कर रहे हैं, वरना इसके गंभीर परिणाम सामने आयेंगे। कांग्रेस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और वह आगामी दिनों में इसको लेकर आंदोलन करने को भी तैयार रहेगी। सूत्रों का कहना है कि इसकी तैयारियाँ भी जारी हैं।
निंदा करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश परमार, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजमल सेठी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बापूलाल मालवीय, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रतनसिंह ठाकूर, पूर्व विधायक अजीतसिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्जा बशीर बेग, जनपद अध्यक्ष प्रेमबाई ठाकूर, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव प्रकाश पोरवाल, अब्दुल रऊ फलाला, नरेन्द्र गंगवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष एजाजुर्रहमान भैया एम.पी., पूर्व पार्षद भैया मियां, शैलेश राठौर, ओम नामदेव, दिलीप शर्मा, अजीज अंसारी, प्रदीप प्रगति, युवक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्रसिंह ठाकूर टीपाखेड़ी, जिला एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष जितेन्द्र शोभा खेड़ी, ब्लांक अध्यक्ष पुनित तिवारी, सेवादल अध्यक्ष एच.आर. परमाल, राकेश बैरागी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष मेहरवानसिंह, ओकारसिंह ठाकूर, मोतीसिंह लाखूखेड़ी, सौभालसिंह भाटी मार्केटिंग, सनव्वर खां, डा. ओ.पी.वर्मा, गगनसिंह पटैल ब्लांक अध्यक्ष, सुनील सेठी, सौभालसिंह मुगली, रोधश्याम सोनी, अतीक बारी, जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष जितेन्द्र ठाकूर, मो. रशीद, घनश्याम जांगड़ा, जगदीश चौहान, प्यारे पटैल, सुरेन्द्र तलवारा, कृपालसिंह ठाकूर, जीवनसिंह ठाकूर, कमलसिंह पहलवान, भीमसिंह मास्टर साहब, राजेन्द्रसिंह ठाकूर जावर, मखमलसिंह डुमाने, पवन पहलवान, हेमराज वर्मा, सिद्धीकगंज, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ।