Friday, January 4, 2008

पाँच सौ का नोट दिखाकर इशारा करना महंगा पड़ा

आष्टा 2 जनवरी (फुरसत)। साप्ताहिक हाट में यूँ तो कई ग्रामीण हाट बाजार करने आते हैं तथा अपना सप्ताह भर का सामान खरीदकर ले जाते हैं लेकिन साप्ताहिक हाटों में कई मनचले भी हाट में घूमकर महिलाओं को छेड़खानी जैसी हरकतें करते हैं। आज ऐसे ही दो युवकों को एक महिला को पाँच सौ का नोट बताकर तथा गंदे इशारा करना महंगा पड़ गया। आष्टा तहसील के ग्राम गवाखेड़ा की एक विवाहित महिला हाट करने आई हुई थी इसी ग्राम के दो मनचले जिनका नाम बलवान बलाई एवं ओम प्रकाश बैरागी है इन दोनो ने उक्त महिला को देख नये बस स्टेण्ड पर पेट्रोल पंप के सामने दोपहर में लगभग 3 बजे जब यह महिला खड़ी थी तो इन दोनो मनचले युवकों ने उक्त महिला को गंदे-गंदे इशारे किये तथा बाद में उसे पाँच सौ का नोट दिखाकर अपनी और बुलाने लगे। तब उक्त महिला ने इन दोनो को सबक सिखाने के लिये आष्टा थाने पहुँची और इन दोनो के खिलाफ उक्त की गई हरकत की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर इन दोनो युवकों के खिलाफ धारा 509 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया।