Thursday, January 31, 2008

सुरेश साबू मित्र मंडल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान

सीहोर 30 जनवरी (फुरसत)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानीगण हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है । आज हम सभी का यहर् कत्तव्य है कि हम उनके द्वारा दिलायी गई आजादी को संभालकर रखें और जैसा सपना हमारे देश के महान सेनानियों ने रामराज को देखा था उसे साकार करने का ईमानदारी से प्रयास करें । गांधीजी, भगतसिंह, सुभाषचंद बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्ला खां जैसे असंख्य ज्ञात और अज्ञात महापुरूषों ने आजादी की नींव का पत्थर बनकर हमें दासता से मुक्ति दिलायी । ऐसे महान देशभक्तों का सपना अवश्व साकार होगा । ऐसा हम सभी को विश्वास है । उक्त उद्गार सुरेश साबू मित्र मंडल द्वारा आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि म।प्र। कांग्रेस विधायक दल के प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री सानसिंह वर्मा ने व्यक्त किये ।
श्री वर्मा ने युवाओं से आव्हान किया कि आज समाज और राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण हमारी संस्कृति से पाश्चात्य के भी उस पार जाने को है, इसे हमें दूर कर अपनी सांस्कृतिक सभ्यता की रक्षा करनी होगी । इस अवसर पर आल इंडिया हैंडीक्राफ्ट बोर्ड कपड़ा मंत्रालय नई दिल्ली के उपाध्यक्ष अक्षत कासट ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का देश के प्रति त्याग व समर्पण अतुलनीय है एवं वह सम्मान से भी परे है । यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि हमें आज भी भारत माता के सच्चे सपूतों का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है । इसके लिये मैं सुरेश साबू मित्र मंडल को बधाई एंव धन्यवाद देता हूं । कार्यक्रम में उपस्थित सीहोर के पूर्व विधायक शंकरलाल साबू ने उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में सीहोर नगर के शहीदों का भी उल्लेख किया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमें स्वतंत्रता के इन सेनानियों से सीख लेना चाहिये कि हमें जो बोलेंगे अच्छा बोलेंगे जो करेंगे अच्छा करेंगे तथा अपनी कथनी और करनी में अंतर नही करेंगें। श्री परमार ने सुरेश साबू मित्र मंडल को उक्त आयोजन आयोजित करने पर बधाई दी । कार्यक्रम में देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मनोज रजानी, उज्‍जैन के कांग्रेस नेता मनीष शर्मा व कांग्रेस नेता सुरेश साबू मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रावलित कर किया । अतिथियों को बेच युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, शैलेष अग्रवाल, राम मित्तल, राजेन्द्र शर्मा, दीपक शर्मा, अजय अग्रवाल, विनोद जैन, नीरज राठौर, आशीष गेहलोत, पार्षद ने लगाये । स्वागत भाषण कांग्रेस नेता प्रेमबंधु शर्मा ने दिया। सेनानी सम्मान कार्यक्रम पर पार्षद आशीष गेहलोत ने प्रकाश डाला। प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत सुरेश साबू, नंद गोपाल बियाणी, सुश्री रूकमणी रोहिला, रामनारायण ताम्रकार, मदन मोहन शर्मा, महेन्द्र सिंह अरोरा, हफीज चौधरी, दामोदर राय, अशोक श्रीवास्तव, संजय पालीवाल, प्रमोद मेहता, पंकज गुप्ता, पवन राठौर, राहुल यादव, दिनेश भैरवे, शंकर गुप्ता, मनोहर शर्मा, इरफान बेल्डर, समाजसेवी हरीश अग्रवाल, सुदेश राय, साकेत कासट, हरी सोनी, विनय पालीवाल, राजाराज कसोटिया, अखिलेश राठौर, विनीत राठौर, मनोज राठौर, मृदुल तोमर, सुनीलधाड़ी, सोनी शर्मा, पवन गुप्ता, लल्लू राठी, द्वारका मित्तल, सौभालसिंह भाटी, सोहेल मिर्जा, प्रकाश पोरवाल, जगदीश चौहान, जावर नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसिंह मालवीय आदि ने किया । इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जाकेट, सम्मान पत्र, श्रीफल भेंट कर श्रीवर्मा ने उदय सिंह आर्य, पूरनसिंह आर्य, बेनी प्रसाद राठौर, गोपाल राठोर, केसरीमल गिरोठिया, विद्यासागर समाधिया, भगवान दास अग्रवाल, अभिमन्यु राठौर, मुंशीलाल राठौर, गेंदालाल सूर्यवंशी, शांतिलाल जैन, अमृतलाल शर्मा, चंद्रकिशोर व्यास, श्याम सुंदर सक्सेना, देवबगस वर्मा का सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान ने किया एवं आभार राजेन्द्र शर्मा पूर्व पार्षद एवं अध्यक्ष सुरेश साबू मित्र मंडल न व्यक्त किया ।