सीहोर 9 जनवरी (फुरसत)। साधारण बात पर किये गये जानलेवा हमले में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया है। आष्टा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जनवरी की शाम आष्टा थाने के ग्राम रूपेटा में साधारण सी बात को लेकर गजराज सिंह एवं उसके बड़े भाई रामप्रसाद के साथ कुल्हाड़ी से प्रहार कर जानलेवा हमले की घटना घटित की गई । बताया जाता है कि 6 जनवरी की शाम चार बजे ग्राम रूपेटा निवासी गजराज अपने खेत पर गया था जहां उसका बड़ा भाई रामप्रसाद पहले से मौजूद था । गजराज ने देखा कि उसके गेहूं के खेत में नायलोन का पाइप पड़ा था जो गांव के ही मांगीलाल तथा चैनसिंह ने अपने गेहूं के खेत में पानी ले जाने हेतू डाला था। गजराज द्वारा चेनसिंह से यह कहने पर कि उसके खेत में पाइप क्यों डाला इस पर चैनसिंह गाली गलौच करने लगा गजराज द्वारा गाली देने से मना करने पर चैनसिंह एवं पिन्टू कुल्हाड़ी लेकर आये और गजराज के सिर में मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तभी गजराज का बड़ा भाई रामप्रसाद उसे बचाने दौडा जिसे मांगीलाल व राजेन्द्र ने पकड़ कर खेत की मेड़ पर रोक लिया और उस पर भी चैनसिंह और पिन्टु ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों भाईयों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिये आष्टा अस्प. लाया गया जहां से उन्हें हमीदिया अस्प. भोपाल भेजा गया।