Monday, January 7, 2008

छेड़खानी करने वालों को नहीं पकड़ने पर मण्डी हम्माल भड़के

सीहोर 5 जनवरी (फुरसत)। गल्ला मण्डी में काम करने वाले जनता कालोनी निवासी सुरेश ठाकरे मराठा का मोहल्ले में रहना विगत कुछ दिनों यहाँ कुछ अवारा तत्वों ने हराम कर दिया हैउसकी नन्ही बालिका का घर से निकलना आफत हो गई हैहम्मालों ने मिलकर मण्डी थाने में इनकी युवकों के खिलाफ शिकायत कराई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाई
इस पर आज हम्मालों ने फिर मण्डी थाने पहुँचकर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने अपने अंदाज में उन्हे समझा दियाइससे नाराज हम्मालों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक और जिलाधीश तक पहुँचकर ज्ञापन सौंपा उधर मण्डी पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनता कालोनी निवासी सुरेश ठाकरे मराठा की अवयस्क पुत्री ने जनता कालोनी निवासी मुकेश पुत्र गौरीशंकर , बाबूलाल पुत्र जगदीश रैकवार, नीरज उर्फ अईया रैकवार तथा सतेन्द्र पुत्र गोरीशंकर रैकवार जनता कालोनी के खिलाफ जबरन परेशान करने की शिकायत लिखाई थीइन पर कार्यवाही नहीं किये जाने पर आज मण्डी के हम्माल एकत्र होकर मण्डी थाने पहुँच गयेजब मण्डी थाने से उन्हे संतोष जनक जबाव नहीं मिला तो वह उखड़ गये और उन्होने एक ज्ञापन तैयार कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधीश को ज्ञापन सौंप दियाउधर मण्डी थाना पुलिस ने उपरोक्त चारों आरोपियों को पकड़कर धारा 151 के तहत कार्यवाही की है
आज इस घटनाक्रम के चलते मण्डी में दोपहर तक हम्माल काम नहीं कर सके और यहाँ काम अवरुध्द रहा