Tuesday, January 1, 2008

शांति सद्भाव यात्रा पर निकले कनाडा निवासी जान का आष्‍टा आगमन पर भव्‍य स्‍वागत

आष्टा 31 दिसम्बर (फुरसत)। बच्चों के भविष्य के लिये एवं शांति सद्भाव बनाए रखने के लिये आगामी दस वर्षों तक यूनिसेफ ने एक अभियान चला रखा है उसी के अन्तर्गत कनाड़ा निवासी मि.जॉन भारत भ्रमण पर निकले हैं। जो कि आज पदयात्रा करते हुए आष्टा पहुँचे। श्री सिध्द सेवा समाज कल्याण संस्थान के संचालक घनश्याम जांगड़ा के नेतृत्व में खड़ी जोड़ पर वाहनों के काफिलों के साथ पहुँचकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री जॉन ने अपनी यात्रा के उद्देश्य के संबंध में श्री जांगड़ा से चर्चा की एवं श्री जांगड़ा ने उनके पवित्र उद्देश्य के लिये उन्हे बधाई दी। श्री सिध्द सेवा समाज कल्याण संघ ने आष्टा से सीहोर तक उनके ठहरने, भोजन एवं सभी व्यवस्था उनके लिये उपलब्ध कराई है। स्वागत अवसर पर हरपाल सिंह ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, कामेश्वरी शिक्षा एवं समाज कल्याण के मुकेश राठौर, शैलेन्द्र पटेल, पंकज यादव, जितेन्द्र शोभाखेड़ी, सत्येन्द्र सोलंकी, देवकरण पहलवान, अरविन्द गोस्वामी, प्रवीण सोनी, एलकार मेवाड़ा, दीपक राजपूत, राजेश वर्मा, पवन पहलवान, सर्वेश पण्डया, सुनील राठौर, अनिल साहू, दिग्विजय राजपूत, आनंद परमार, सुरेश परमार, ललित नामदेव, विक्रम पेरवाल, मनोहर पटेल, कमलेश सांवरिया, प्रदीप नामदेव, राजकुमार सोनी, मुकेश सोलंकी, धीरप मेवाड़ा एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।