सीहोर 20 दिसम्बर (अबतक)। मैं गृहमंत्री कार्यालय भोपाल से बोल रहा हूं, पीए हूं, सुनो वो जो......मामला है, उसमें कार्यवाही होना चाहिये। कुछ इसी प्रकार का एक फोन आष्टा पुलिस को आया था। पुलिस ने छानबीन में इसफोन के नकली पीए की छानबीन कर डाली है।
आष्टा तहसील में पिछले दिनो एक ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले को लेकरपुलिस अपने स्तर पर कार्यवाही कर रही थी लेकिन अचानक भोपाल से गृहमंत्री कार्यालय से इस मामले कल जबफोन आ गया तो पुलिस सकते में आ गई। पुलिस ने पहले तो अचरज किया की आखिर मामले से जुड़े व्यक्ति नेभोपाल तक पहुँच कैसे लगा ली। फिर पुलिस ने जिस नम्बर से फोन आया था उसकी जांच शुरु की तो जिसनम्बर से फोन आया था उसकी छानबीन में पता चला कि उक्त व्यक्ति भोपाल गृहमंत्री का पीए नहींबल्कि एक अन्य व्यक्ति हरिओम परमार है जो भोपाल में ही रहता है और इसी ने जबरन नकली पीए बनकरपुलिस डराने का प्रयास किया था। पुलिस ने इसके खिलाफ धारा 189 व 507 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
.
.
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें । 9827551624