Saturday, December 5, 2009

पिता ने मात्र 20 किलो सोयाबीन चुराने पर पुत्र की हत्या की

सीहोर 5 दिसम्बर । समीपस्थ ग्राम उर्दपुरा में रहने वाले वक्शीलाल ने अपने छोटे बेटे को 20 किलो सोयाबीन चुराने पर इतना मारा कि वह अंतत: मर ही गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

एक किसान द्वारा जरा से अनाज के लिये इतनी अधिक मारपीट और अपने ही बेटे की हत्या कर देने की यह दुर्दांत घटना आदमी को झकझोरने के लिये काफी है। क्या महंगाई की यह मिसाल है या भारतवर्ष में व्याप्त किसानों की आर्थिक परेशानी ? हुआ यह कि उर्दपुरा में रहने वाले वक्शीलाल के छोटे बेटे राधाकिशन ने कुछ दिनों पूर्व 20 किलो सोयाबीन अनाज चुरा लिया था। इसकी जानकारी जब इसके पिता को लगी तो उसने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर छोटे बेटे राधाकिशन को लट्ठ और पत्थर से इतना मारा की वह जमीन पर लेट गया। इसे अस्पताल में भेजा गया लेकिन वह लगातार इलाज के बावजूद बिस्तर से नहीं उठ सका और अंतत: उसने दम तोड़ ही दिया। आज पुलिस ने मामले में धारा 302 का अपराध कायम कर लिया है। .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।