skip to main |
skip to sidebar
स्वास्थ्य विभाग के पांडाल में छाये रहे भ्रष्टाचार के मामले में उलझे पूर्व मंत्री अजय विश्नोई
सीहोर 21 जून (नि.सं.)। आज लोक कल्याण शिविर में लगे स्वास्थ्य विभाग के पांडाल में जो प्रचार-प्रसार सामग्री लगाई थी उसमें पूर्व मंत्री अजय विश्नोई का चित्र ही चमक रहा था जबकि वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. गौरी शंकर शेजवार का एक भी चित्र नहीं लगाया गया था। अब या तो यह समझा जाये कि भ्रष्टाचार के मामले में उलझे अजय विश्नोई का दामन अभी तक स्वास्थ्य विभाग से छूटा नहीं है...अथवा सीहोर का स्वास्थ्य विभाग अभी भी उन्हे ही अपना मंत्री मान रहा है। वैसे सीहोर में स्वास्थ्य विभाग की बारीकी से जांच हो जाये तो संभवत: यहाँ भी एक आध अजय विश्नोई का रिश्तेदार सामने आ सकता है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग प्रचार-प्रसार करना चाहता था या भाजपा शासन के भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों का स्मरण दिला रहा था यह बात समझ से परे है।