skip to main |
skip to sidebar
दो घंटे तक नाग-नागिन एक दूसरे से प्रेम करते रहे, लिपटते रहे

सीहोर। कल सेठी बगीचा पार्वती कालोनी जैन मंदिर के सामने में एक नाग नागिन का जोड़ा 2 घंटे से अधिक समय तक प्रणय आबध्द रहा। इनके 10 फुट पास तक लोग देखने पहुँचे गये थे। बहुत बड़ी संख्या में लोग यहाँ खड़े रहे लेकिन यह जोड़ा अपनी ही लीला में मग्न रहा, इन्हे आसपास की भीड़ से कोई लेना देना नहीं था, साथ ही एक बार यह अलग भी हो जाते थे लेकिन फिर दुगने उत्साह के साथ एक दूसरे के करीब आ जाते थे । करीब दो सौ से अधिक लोग लगातार इन्हे देखते रहे लेकिन किसी ने इन्हे परेशान नहीं किया, कई लोगों ने कैमरे व मोबाइल से फोटो भी लिये।